डा. एम.के. मिश्रा जी (प्रधान अध्यापक) ने 2011 में ग्रामीण बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी परेशानियों को ध्यान में रखते ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूट सोसाइटी की स्थापना की। सतत् प्रयास से विद्यालयों के विकास की प्रक्रिया चलती रही और जो धीरे-धीरे इस ग्रामीण क्षेत्र की जनता के हृदय में शिक्षा रुपी दीपक का प्रकाश बिखेरता रहे। इस सब को ध्यान में रखते हुए प्रबन्धक जी ने गाँव में उच्च शिक्षा प्रदान करने के दृढ़ संकल्पित स्वप्न को साकार करने के उद्देश्य से एक महाविद्यालय स्थापित करने की योजना बनाई। अंततोगत्वा उनका यह सपना 2012 में साकार हो ही गया। जिसका नाम कमला-हरि महाविद्यालय रखा गया । जो आज पास के बच्चो को उच्च शिक्षा प्रदान करने में अग्रसर है। वस्तुतः महाविद्यालय अपने चरम विकास की ओर उन्मुख होता गया और अपनी प्रखर सुगन्ध चारो दिशाओं में बिखेर रहा है। और मिश्रा जी द्वारा संचालित कई संस्था/समिति (पं. शिवनाथ मिश्र जन कल्याण समिति, राम मूर्ति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट सोसाइटी) है तथा कमला हरि ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट सोसाइटी इस क्षेत्र में छात्र/छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की शिक्षण संस्थाओ को शिक्षा प्रसार के लिये प्रयासरत है।
शिक्षा व्यक्ति के जीवन की बुनियाद है और शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक छात्र का अधिकार है। संविधान के मौलिक अधिकारों के मुताबिक भी छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। आज कोई भी छात्र अच्छे शिक्षण संस्थान में पढ़ाई करना चाहता हे चाहे व संस्थान निजी हो या सरकारी । आज निजी संस्थनों की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कहीं ग्रामीण व गरीब रेखा के नीचे के छात्र फीस व अन्य कारणों से शिक्षा के आधारभूत अधिकार से वंचित न रह जाए क्योंकि जब तक सम्पूर्ण समाज शिक्षित नहीं होगा देश अपेक्षित प्रगति नहीं कर सकता। "
आज सम्पूर्ण विश्व परिवर्तन के दौर से गुजर रही है आर्थिक उदारीकरण व भूमण्डलीकरण से नई-नई चुनौतियों व अवसर पैदा हो रहें हैं युवाओं को आगे बढ़कर इसका फायदा उठाना चाहिए। हर क्षण सुनहारा व महत्वपूर्ण है हमें यदि अपने लक्ष्य को पाना है तो एक-एक क्षण का सदुपयोग करके प्रतिदिन साहसपूर्ण जीवन की आवश्यकता है। हम सब अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता का सपना देखें व उनको हकीकत में बदलने का रास्ता तलाशें तो हम निश्चित ही अपने आप को एक नये क्षितिज पर पायेंगें। "ज्ञान से हम शब्दो को जानते, लेकिन अनुभव से हम शब्दों का अर्थ जानते है" किसी भी ऊँचे लक्ष्य की प्राप्ति के लिये जीवन में धैर्य, दृढ़ विश्वास कठोर परिश्रम व अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक होता है"
Copyright © All rights reserved |UIFS TECHNOLOGIES PVT.LTD.